धमतरी। (Big Breaking) जिले के नगरी वन परिक्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में आदमोखर तेंदुए ने 12 साल की बच्ची की जान ले लिया। 12 साल की किशोरी गीतांजलि अपनी सहेलियों के साथ जलाऊ लकड़ी लेने के लिए जंगल की ओर गई थी। घात लगाकर बैठे तेंदुए ने बालिका पर हमला कर दिया। और घसीटकर पहाड़ की ओर ले गया।
घटना तड़के सुबह 9 : 30 बजे की बताया जा रहा है। इस मामले में नगरी रेंजर जी. एस.परमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है अपने अन्य साथियों के साथ जंगल लकड़ी बीनने गयी बच्ची पर तेंदुआ हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। पंचनामा की कार्रवाई चल रही है।
Balrampur: पंडो जनजाति की एक और महिला की मौत, कुपोषण और खून की कमी से 4 महीने में 23 लोगों की मौत…