Big Breaking: भूपेश कैबिनेट में बड़ा फैसला, इस तारीख से खुलेंगे यूनिवर्सिटी और कॉलेज,जानिए कब से शुरू होगी क्लासेस

रायपुर। (Big Breaking) भूपेश कैबिनेट की बैठक में आज यूनिवर्सिटी और कॉलेज खोलेने पर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार के फैसले के मुताबिक दिसंबर या जनवरी माह से क्लासेस शुरू हो जायेगी।

(Big Breaking)कोरोना संक्रमण की स्थिति में प्रदेश के यूनिवर्सिटी और कॉलेज में 10 दिसंबर से पीजी की और 15 दिसंबर 2020 से या 2021 के बीच से क्लासेस शुरू करने के सुझाव दिए गए हैं।

(Big Breaking)वहीं आईटीआई के अंतिम साल की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए प्रायोगिक प्रशिक्षण कराने के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं को खोले जाने का निर्णय लिया गया है।

ताकि आईटीआई के अंतिम वर्ष के प्रशिक्षणार्थी अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा ( एनसीव्हीटी) में शामिल हो सकें।

हालांकि अभी स्कूल को खोलने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। राज्य सरकार पहले ही इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि जब तक कोरोना को लेकर स्थिति सामान्य नहीं होगी, तब स्कूल की कक्षाएं नहीं शुरू होगी।

Exit mobile version