रायपुर। राज्य सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए एक अहम फैसला लिया है। अब धान बेचने वाले किसानों को धान खरीदी केंद्र पर तत्काल 10 हजार रुपये मिलेंगे।
बता दें कि साय सरकार ने किसानों की तत्काल आवश्यकताओं को देखते हुए यह कदम उठाया है। इस फैसले से किसानों को धान बेचने के बाद तुरंत एक बड़ी राहत मिलेगी, जो उनकी खेती से संबंधित तात्कालिक खर्चों को पूरा करने में मदद करेगा। अब किसानों को धान खरीदी केंद्रों में अपने धान की बिक्री के बाद अधिकतम 10 हजार रुपये तत्काल मिल सकेंगे। इससे किसानों की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी और वे अपने काम को पहले से कहीं ज्यादा सुचारू रूप से कर सकेंगे।