Chhattisgarh: बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड का मैनेजर पदमुक्त, जानिए इसके पीछे की वजह

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने जशपुर जिले के बालाझापर में स्थित रिसॉर्ट के मैनेजर को कर्तव्य में लापरवाही बरतने तथा बोर्ड की बिना अनुमति के नए साल के उपलक्ष्य में रिसॉर्ट में इवेन्ट आयोजन के मामले में व तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया है।

(Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के जशपुर स्थित रिसॉर्ट बालाझापर में 31 दिसम्बर को नये साल के उपलक्ष्य में इवेन्ट आयोजन को लेकर विभिन्न न्यूज पोर्टल में समाचार प्रसारित हुए हैं।

(Chhattisgarh) उन्होंने बताया कि बालाझापर रिसॉर्ट में किसी भी तरह के इवेन्ट का आयोजन टूरिज्म बोर्ड द्वारा नहीं किया जा रहा है और न ही इस आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड से किसी प्रकार की अनुमति ली गई है।

Dhamtari: सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, सड़क पर बिखरा गैस टंकी, टला बड़ा हादसा

नव वर्ष के उपलक्ष्य में रिसॉर्ट में किसी भी तरह का आयोजन को बोर्ड ने पूर्णतः अवैधानिक माना है। इसके लिए प्रथम दृष्टया दोषी रिसॉर्ट के मैनेजर को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करने के साथ ही छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने इवेन्ट आयोजन की खबर को भ्रामक बताया है।

Exit mobile version