बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (big action) शासकीय उचित मूल्य की दुकान मरवाही के सामने से तहसीलदार ने चावल से भरे ट्रक को जब्त कर मरवाही थाना के सुपुर्द कर दिया है। तहसीलदार शशि चौधरी को ग्रामीणों ने सूचना दी कि उचित मूल्य की दुकान के सामने ट्रक नंबर सीजी 10 सी 4041 खड़ा है।
उसमें उचित मूल्य की दुकान मरवाही से चावल लोड किया जा रहा है। ऐसे में अफरातफरी की आशंका है। तहसीलदार ने कार्यवाही करते हुए चावल लोड कर रहे पल्लेदार से जानकारी ली तो उसने जानकारी न होने का हवाला दिया, जबकि ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया। (big action) तहसीलदार ने उचित मूल्य की दुकान को सील कर दिया। मामले में फूड इंस्पेक्टर जांच कर रहे हैं।
(big action) बता दें कि लोगों द्वारा इसी उचित मूल्य की दुकान से अफरा-तफरी करने की शिकायत प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल और जीपीएम कलेक्टर से की गई थी लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं की गई है…