भिलाई में ईडी की बड़ी कार्यवाही, चौहान टॉउन स्थित माया वारयार के मकान में जांच जारी

अनिल गुप्ता@दुर्ग। भिलाई में ईडी ने बड़ी कार्यवाही की है। माया वारयार के चौहान टॉउन स्थित मकान में सीआरपीएफ की मौजदूगी में कार्यवाही चल रही है। माया वारयार कोरबा में संयुक्त संचालक है।

भिलाई में ईडी की लगातार दबिश से रसूखदारों में खलबली मची हुई है। चौहान टाउन के पॉश कॉलोनी में आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त माया वारियर के घर ईडी ने दबिश दी है, जहां कोल कॉरिडोर से जुड़े अहम दस्तावेजों की खोज की जा रही है।

Exit mobile version