अंकित सोनी@सूरजपुर। छत्तीसगढ़ की सूरजपुर पुलिस ने जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बस्देई पुलिस चौकी क्षेत्र के शिवप्रसाद नगर में छापा मारकर 42 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से 7 लाख रुपये कैश बरामद किया गया है. लगातार जुआं खेलने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई की है. सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है.
दरअसल बसदेई चौकी के शिवप्रसाद नगर में लंबे अरसे से बड़े पैमाने पर जुआ खेले जाने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलीसेला ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे,,, निर्देश के बाद पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम शिवप्रसादनगर स्थित पेट्रोल पम्प के पास दबिश देकर मोके पर जुआं खेल रहे 42 लोगो को हिरासत में लिया है,,,आरोपियों के पास से पुलिस ने ताश के साथ जुआ फड से 6 लाख 51 हजार 600 रूपये व 42 नग मोबाईल सहित 3 कार बरामद कर छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4 व 5 के तहत कार्यवाही की है वहीं आरोपीयों से लगातार पुलिस पूछताछ कर रही है,,,जिसके बाद इस मामले में कई और लोगों के नाम सामने आने आ सकते है ।