नक्‍सलियों के खिलाफ जवानों का बड़ा एक्‍शन, मुठभेड़ में तीन महिला सहित 10 नक्‍सली ढेर


नारायणपुर।  छत्‍तीसगढ़ के नारायणपुर  जिले के अबूझमाड़ में नक्सल मोर्चे से बड़ी मुठभेड़ की खबर आ रही है। इस मुठभेड़ में तीन महिला समेत 10 नक्‍सली मारे गए हैं। मुठभेड़ के बाद AK-47 सहित भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद भी बरामद की गई है।

नारायणपुर नक्‍सली मुठभेड़ की जानकारी देते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा, कल रात से सर्चिंग आपरेशन शुरू किया गया था। इस सर्चिंग आपरेशन में जवानों ने छह महिला नक्‍सली और छह पुरुष नक्‍सलियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में कोई भी जवान हताहत नहीं हुआ है।

Exit mobile version