पाकिस्तान में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, 4 आतंकी मारे गए

स्वात। पाकिस्तान के स्वात इलाके में सुरक्षा बलों ने खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार आतंकियों को ढेर कर दिया। ये आतंकी फितना-अल खवारिज नाम के संगठन से जुड़े थे।

पाकिस्तान की सेना के मीडिया विंग ISPR के मुताबिक, शुक्रवार को आतंकियों के ठिकाने पर छापा मारा गया। चार आतंकवादी मारे गए और हथियार व विस्फोटक बरामद हुए। मारे गए आतंकी कई हिंसक वारदातों में शामिल थे। आपको बता दे, कि इसी हफ्ते बुधवार को डेरा इस्माइल खान में भी एक ऑपरेशन में 4 आतंकियों को मारा गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 की पहली तिमाही में KP में 152 लोग मारे गए, जिनमें पुलिसकर्मी, सैनिक और आम नागरिक शामिल हैं।

Exit mobile version