भिंड के जवान ने CAF कैंप में खुद को मारी गोली, मौत

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। बीजापुर ज़िले के 15 बटालियन CAF कैंप में जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की हैं. बीती रात 11 बजे अपने बंदूक़ से कनपति में गोली मार ली हैं. जवान की मौक़े पर ही मौत हो गई हैं। जवान का नाम सुनील कुमार बताया जा रहा हैं। एमपी के भिंड ज़िले का रहने वाला बताया गया हैं।खुदकुशी की वजह अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाई हैं।बीजापुर एसपी ने इसकी पुष्टि की।

Exit mobile version