Bhilai: फिर लापरवाही बनी मौत की वजह, भिलाई में करंट लगने से श्रमिक की मृत्यु, बिना सुरक्षा उपकरण के कर रहा था काम
Khabar36 Media
Durg
भिलाई।(Bhilai) दुर्ग जिले के भिलाई के हथखोज इलाके के इस्पात संयंत्र में करंट लगने से एक श्रमिक की मौत हो गई। भिलाई इंडस्ट्रियल एरिया हथखोज में संचालित निरोस इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सुबह 11 बजे की घटना है। 26 वर्षीय सागर भल्ला बिजली से संबंधित काम कर रहा था। इस दौरान वह सुरक्षा उपकरण भी नहीं पहना था। (Bhilai) स्विच बोर्ड में काम करते वक्त उसे अचानक करंट लग गया और उसकी चपेट में आ गया। आनन-फानन में उसे भिलाई सेक्टर 9 अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
(Bhilai) पुलिस के मुताबिक कंपनी प्रबंधन ने इसकी जानकारी 11.30 बजे दी। शांतिनगर सड़क-1 निवासी सागर भल्ला इलेक्ट्रीशियन का कार्य शैलेन्द्र गिरी के अंडर में करता था.