अनिल गुप्ता@भिलाई। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद हरिओम तिवारी जियो कम्पनी के ठेकेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर स्मृतिनगर पुलिस चौकी में धरना प्रदर्शन किया।अपने क्षेत्र में जिओ के केबल बिछाने को लेकर वार्ड पार्षद ने ठेकेदारों से परमिशन दिखाने को कहा था। जिससे नाराज ठेकेदार के लोगो ने उनकी पिटाई कर दी थी। वार्ड पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में अपराध तो दर्ज कर लिया है। लेकिन दोषियों की ग्रिफ्तारी नही हो पाई हैं।
काफी समय तक चलता रहा ड्रामा
रविवार की सुबह भिलाई के स्मृतिनगर पुलिस चौकी में ये ड्रामा काफी समय तक चलता रहा। जब पुलिस चौकी में ही धरने पर बैठे वार्ड 1 के पार्षद हरिओम तिवारी को चौकी प्रभारी युवराज़ तिवारी अपना प्रदर्शन चौकी से बाहर करने को लेकर अड़ गए थे। दरअसल पार्षद हरिओम के साथ आज सुबह जियो का केबल बिछाने को लेकर कम्पनी के लोगो ने उनकी पिटाई कर दी थी। जिससे नाराज होकर वे अपने समर्थकों के साथ पुलिस चौकी पहुँचे। और ठेकेदारों के विरुद्ध अपनी शिकायत दर्ज कराई। वार्ड पार्षद का आरोप है, की जिओ कंपनी के केबल बिछाने को लेकर सबंधित ठेकेदार के पास किसी भी तरह की कोई एनओसी नही है। उनके द्वारा परमिशन दिखाने को कहा गया लेकिन ठेकेदार और उनके गुर्गो ने उनके साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उनसे 25 हजार रुपये भी छीन लिए।
पुलिस ने मारपीट का अपराध किया दर्ज
इधर पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट का अपराध दर्ज कर लिया है। और ठेकेदारों को बुलवाकर उनसे पूछताछ कर रही है। स्मृतिनगर पुलिस चौकी के प्रभारी युवराज तिवारी का कहना है। कि पार्षद की रिपोर्ट पर जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।