बदला पुलिस का चेहरा, यूपी की तर्ज पर अपराधी के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर…

अनिल गुप्ता@भिलाई. जिले के रामनगर में दो दिन पूर्व हुये रंजीत सिंग के हत्या के मामले में शामिल भाजयुमो के महामंत्री लोकेश पांडेय के तीन दुकानों को पुलिस के द्वारा सील कर दिया गया हैं। साथ ही उसके द्वारा दुकान के बाहर किये गये अवैध कब्जे को भी जेसीबी से ढहा दिया गया है। एडिशनल एसपी संजय ध्रुव का इस मामले में साफतौर पर कहना है, कि पुलिस और कानून का भय अपराधियों में बना रहे, इसलिए ये कार्यवाही की गई हैं।

https://khabar36.com/wp-content/uploads/2022/06/VID-20220620-WA0027.mp4

अपराधियों के मन ख़ौफ़ पैदा करने के लिए बुलडोजर चलाने की परंपरा अब छत्तीसगढ़ में दिखाई देगी। आज भिलाई से इसकी शुरुआत भी हो गई है। रामनगर क्षेत्र में भाजयुमो के महामंत्री लोकेश पांडेय की दुकान के बाहर किये गये अवैध अतिक्रमण को नगर निगम के जेसीबी से तोड़ा गया। साथ ही साई प्लास्टिक के नाम संचालित उसके दुकान में सीलबंदी भी गई है। दरअसल इसी दुकान में दो दिन पूर्व रंजीत सिंग नाम के एक युवक की हत्या की योजना तैयार की गई थी। दुकान से पुलिस ने हथियार को भी जब्त किया था। कुल सात लोगो के साथ लोकेश पांडेय भी शामिल था। फिलहाल लोकेश पांडेय फरार है।इस कार्यवाही के संबंध में एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने बताया है, की पुलिस और कानून का भय ऐसे आरोपियों में बना रहे इसलिए ये कार्यवाही की गई है ।

Exit mobile version