Bhilai: वेलेंटाइन डे पर छात्रा ने अपने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया, शाम तक की इंतजार, नहीं आया तो उठाया खौफनाक कदम

भिलाई। वेलेंटाइन डे पर छात्रा ने अपने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन शाम तक इंतजार करने के बाद भी नहीं पहुंचा। तब दंतेवाड़ा के बचेली निवासी दीक्षा समुद्र (22) ने आत्महत्या कर ली। जो कि भिलाई के प्रगति नगर में रहकर PGDCA की पढ़ाई करती थी।

जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को दीक्षा ने दोस्तों का कॉल रिसीव नहीं किया तो वे मिलने के लिए कमरे में पहुंच गए। दरवाजा अंदर से बंद था। काफी कोशिश के बाद भी नहीं खुला तो उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा। अंदर दीक्षा का शव लटक रहा था।

दोस्तों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। वहां कमरे में दुपट्‌टे के सहारे पंखे से शव लटका हुआ मिला। मंगलवार को शव का पीएम कराया जाएगा।

Exit mobile version