Bhilai: बुजुर्ग व्यक्ति का हत्यारा गिरफ्तार, 16 दिनों बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे, CCTV फुटेज और 200 लोगों से पूछताछ के बाद मिली सफलता

अनिल गुप्ता@भिलाई। लकड़ी बिनने के मामूली विवाद पर एक बुजुर्ग की हत्या करने वाले आरोपी को वारदात के सोलह दिनों बाद दुर्ग जिला पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपी संतोष निर्मलकर ने जवाहर उद्यान के बगल स्थित नर्सरी में 83 वर्षीय शंकर यादव की हत्या कर दी थी।

बुज़ुर्ग शंकर यादव टंकी मरोदा भिलाई का निवासी था और वह  लकड़ी बिनने अक्सर जवाहर उद्यान की नर्सरी जाया करता था। उसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। सीसीटीवी फुटेज और तकरीबन 200 लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच पाई ।

Exit mobile version