भिलाई विधायक को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, इस मामले में मिली जमानत, लेकिन रहना होगा…

बिलासपुर। भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है,सीजीएम मनीष कुमार दुबे की अदालत ने देवेंद्र यादव को 10 साल पुराने मामले में जमानत दे दी है. लेकिन उन्हें जेल से बाहर आने के लिए अभी इंतजार करना होगा। यह मामला 2013 में बिलासपुर के अटल बिहारी यूनिवर्सिटी में हुए एक विरोध प्रदर्शन से जुड़ा है, जिसमें देवेंद्र यादव और उनके सहयोगियों पर केस दर्ज किया गया था। हालांकि कोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद देवेंद्र यादव जेल में ही रहेंगे। इसके पीछे कारण यह है कि वह इस मामले में प्रोडक्शन वारंट पर जेल में हैं, और उन्हें अन्य मामलों में भी कोर्ट की सुनवाई का सामना करना है।
10 साल पहले विभिन्न मामलों में दर्ज हुआ था केस
10 साल पहले, सिटी कोतवाली पुलिस ने देवेंद्र यादव और उनके साथियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147 (दंगा) और 427 (नुकसान पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में उनके साथ कांग्रेस के कई अन्य नेताओं के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई थी। वारंट जारी होने के बावजूद, वह कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे, जिसके चलते उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर जेल भेजा गया।