Bhilai: झुग्गी बस्ती में लगी आग, सामान जलकर खाक, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

अनिल गुप्ता@दुर्ग। भिलाई के पॉवर हाऊस में स्थित झुग्गी बस्ती में अचानक से आग लगने के कारण 100 से ज्यादा झोपड़ियां बुरी तरह से जलकर राख हो गई। झोपड़ी में रहने वाले लोगो को छावनी पुलिस की सहायता से बाहर निकाल तो लिया गया है। लेकिन उनकी झोपड़ी और उसमें रखा सामान आग के कारण राख हो गया है।

https://khabar36.com/wp-content/uploads/2022/04/VID-20220409-WA0016.mp4

पावर हाऊस की फल मंडी से लगी इस बस्ती में मंडी में काम करने वाले हमाल ही निवास करते थे। लेकिन आज दोपहर बस्ती में अचानक से आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुँचती। तब तक लगभग 100 से ज्यादा झुग्गियां भीषण आग की चपेट में आ गई। वही कुछ घरों में रखे गैस सिलेंडरो में भी लगातार ब्लास्ट होने से आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी फैल गई।

फायर ब्रिगेड के सहयोग से फिलहाल आग को काबू करने का प्रयास जारी है। लेकिन अब तक कोई भी जनप्रतिनिधि ने मौके पर पहुँचकर हालात को जानने की कोशिश नही की है। वही मौके पर बढ़ती भीड को नियंत्रित करने के लिए छावनी पुलिस लगातार अपना प्रयास कर रही हैं।

Exit mobile version