Bhilai: नशे में आरक्षक की गुंडागर्दी, खुर्सीपार थाना क्षेत्र में शराब पीकर जमकर मचाया उत्पात, वर्दी का धौंस दिखाकर व्यक्ति से की मारपीट, थाने पहुंची शिकायत
Khabar36 Media
भिलाई। शहर के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में बीती रात शराब के नशे में एक पुलिस आरक्षक ने जमकर उत्पात मचाया. उसका उत्पात यहीं नहीं थमा वर्दी का धौंस दिखाकर पुलिस आरक्षक ने खुर्सीपार निवासी एक व्यक्ति से जमकर मारपीट की. जिसकी शिकायत पीड़ित प्रवीण ने खुर्सीपार थाने में दर्ज कराई है. पीड़ित की शिकायत पर आरक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।
पीड़ित ने शिकायत में कहा कि आरोपी आरक्षक चंदन सिंह खुर्सीपार थाना में पदस्थ है. शराब के नशे में वह अपने क्षेत्र में जमकर उत्पात मचा रहा था. इसी दौरान उसने प्रवीण के साथ जमकर मारपीट की.
दादागिरी के इस मामले में पुलिस ने आरोपी आरक्षक का मुलाहिजा भी करवाया है. मुलाहिजा रिपोर्ट में एल्कोहल की मात्रा आरक्षक के शरीर में पाई गई है.