दुर्ग। (Bhilai) भिलाई के मैत्री बाग में एक बाघिन की मौत हो गई। बाघिन का नाम वसुंधरा है। बताया जा रहा है कि बाघिन की किडनी फेल हो गई थी।(Bhilai) जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मैत्री बाघ प्रबंधन ने इसकी पुष्टि की।
(Bhilai) जानकारी के अनुसार बाघिन पिछले 10 सालों से बीमार चल रही थी। जिसका इलाज चल रहा था। लेकिन आज इलाज के दौरान वसुंधरा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वसुधरा की मौत किडनी फेल होने से हुई है।