भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई के कोहका-कुरूद रोड पर कार में हुए ब्लास्ट मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है..महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है…पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि..अवैध संबंध के शक में आरोपी ने बिल्डर्स के हत्या की प्लानिंग बनाई थी…इसी प्लान के तहत आरोपी देवेन्द्र सिंह ने यूट्यूब पर देखकर रिमोट बनाना सीखा…फिर वारदात को अंजाम देने के लिए स्कूटी से महोबिया बिल्डर्स के ऑनर के ऑफिस के बाहर पहुंचा…और कार में बम प्लांट कर दिया…बता दें कि धमाके का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था…जिसके आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की गई। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
कोहका-कुरूद रोड पर कार ब्लास्ट मामला, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझाई हत्या की गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार, अवैध संबंध में दिया अंजाम
