Accident: भांजे को कवर्धा छोड़कर लौट रहे थे बेमेतरा, सड़क हादसे में कांस्टेबल की मौत, तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई

कवर्धा। जिले में शनिवार देर रात सड़क हादसे के एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई। कांस्टेबल अपने भांजे को कवर्धा छोड़कर बेमेतरा लौट रहे थे। हादसा तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने के चलते हुआ। हादसा कोतवाली क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक जिले के ग्राम ओड़ियाकला निवासी राजकुमार भास्कर बेमेतरा के कोतवाली थाने में पदस्थ थे। वह बेमेतरा से अपने भांजे को कवर्धा छोड़ने के लिए आए थे। इसके बाद अकेले ही रात में कार से बेमेतरा लौट रहे थे। अभी वे रात करीब 10 बजे कवर्धा-रायपुर नेशनल हाइवे पर ग्राम मगरदा के पास पहुंचे थे कि उनकी तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। जबकि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होक पलट गई। ।

सूचना मिलने पर डायल-112 व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राजकुमार को जिला अस्पताल ले गई, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

Exit mobile version