बेमेतरा। (Bemetara) जिले के 180 मजदूर अपने परिवार सहित चक्काजाम करेंगे। यह मजदूर लेंजवारा व सरदा धान संग्रहण केंद्र के किसानों का 15 लाख रुपए से अधिक मजदूरी का भुगतान नहीं हो पाया है। जिसे बीते 6 महीने हो चुका है।
(Bemetara) इसकी वजह से कोरोना काल और त्यौहार में मजदूर परिवारों के सामने आर्थिक संकट की समस्या आ गई है। (Bemetara)जिसके विरोध में मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपने परिवार सहित चक्काजाम करेंगे।
Chhattisgarh: शराब दुकान को देखकर आखिर क्यों भड़के विधायक, साथ ही दिए कार्यवाही के निर्देश