Bemetara: बारिश बनी मुसीबत…..समिति केंद्रों के माथे पर खिची चिंता की लंकीरे….कई हजार क्विंटल धान भीगने के आसार…

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। (Bemetara) छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बीती रात से बारिश शुरू हो चुकी है। सबसे बड़ी चिंता धान खरीदी केंद्रों में रखे हजारों क्विंटल धान की है। क्यों कि अव्यवस्थाओं की वजह से कई जिलों में धान भीग चुके हैं। कुछ ऐसा ही हाल बेमेतरा जिले का भी है। जहां तेज बारिश की वजह समिति केंद्रों के माथे पर चिंता की लंकीरे खींच दी है।

National: मनाने जाएंगे केंद्रीय मंत्री, अन्ना हजारे के आमरण अनशन से पहले डरी केंद्र सरकार, सरकार से की ये मांग

(Bemetara) जिले के 60 फीसदी धान खरीदी केंद्रों में हैं। जैसे तैसे धान को त्रिपाल से ढका गया है। लेकिन भीगने के आसार ज्यादा है। (Bemetara) इसके साथ ही अचानक हुई बारिश से चना और अरहर की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है।

Korba: चालबाज गर्लफ्रेंड, आपसी सहमति से बनाया संबंध, फिर रेप की धमकी देकर ऐंठे लाखों रुपए, युवक ने हार मानकर उठाया ये कदम….पढ़िए

Exit mobile version