Bemetara: झूठी थी 9 वायल वैक्सीन के गायब होने की सूचना….मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दी जानकारी

बेमेतरा। (Bemetara) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) नवागढ़ मे कोविशिल्ड वैक्सीन के 9 वायल (90) डोज कम होने की जानकारी मिलने पर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सतीश शर्मा ने आज शनिवार स्वयं तथा जिला टीकाकरण अधिकारी के द्वारा छानबीन की गई। (Bemetara) साथ ही कोल्ड चैन पाॅइन्ट नवागढ़ एवं जिला वैक्सीन भण्डार बेमेतरा का स्वतः निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया गया।

(Bemetara) भौतिक सत्यापन करने पर ज्ञात हुआ कि कोविशिल्ड वैक्सीन की 9 वायल जिला वैक्सीन भण्डार बेमेतरा मे अतिरिक्त पाई गई। जो कि भूलवश जिला वैक्सीन भण्डार बेमेतरा से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ को 26 फरवरी 2021 को 9 वायल (90) डोज कम दिया गया था।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सोशल मीडिया मे वैक्सीन चोरी/गायब होने की सूचना को भ्रामक एवं असत्य बताया है। 

Exit mobile version