दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। (Bemetara news) संभागायुक्त दुर्ग टीसी महावर ने बेमेतरा के नव निर्मित विश्राम गृह
बीजाभाठ पहुंचे।
संभागायुक्त बनने के बाद उनकी प्रथम प्रवास पर थे।
प्रवास के दौरान शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध मे जानकारी ली।
कलेक्टर शिव अनंत तायल ने जिले मे कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए किये जा रहे उपाय एवं प्रयासों के
संबंध मे जानकारी दी।
संभागायुक्त ने पत्रकारों से भी मुलाकात कर उन्होंने अपने बिताये हुये पल को याद करते हुए कहा कि वे बेमेतरा जिला
(Bemetara news) बनने के पहले वे अनुविभागीय अधिकारी के पद पर पदस्थ थे।
पत्रकारों ने बताया कि बेमेतरा में अनेको प्रशासनिक अधिकारी जो पदस्थ थे वे आज रायपुर व अन्य शहरों में बड़े पदों पर पदस्थ है ।
Congress ने कहा- भाजपा पहले स्पष्ट करें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का फैसला बीजेपी का है या
सुप्रीम कोर्ट का…
कमीशनर ने गोधन न्याय योजना, गिरदावरी कार्य, जिले मे वर्षा की जानकारी, राजस्व प्रकरणों के निराकरण के संबंध
में जानकारी ली।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव,
(Bemetara news) एडीएम संजय कुमार दीवान, एएसपी विमल कुमार बैस, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व
जगन्नाथ वर्मा उपस्थित थे।