दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। (Bemetara) सोशल मीडिया पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के खिलाफ टिप्पणी पर वकील और सामाजिक संगठनों में आक्रोश व्यापत है। युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया है।
पूरा मामला बेमेतरा जिले के अंतर्गत साजा विधानसभा का है । जहां ग्राम लोधी खपरी निवासी बादल लोधी नामक व्यक्ति द्वारा इन दिनों सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी किया गया हैं । केंद्र सरकार की किसान बिल पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर पर उक्त युवक के द्वारा अपने फेसबुक आईडी से अमर्यादित अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया मे किया है । जिससे क्षुब्ध होकर साजा के वकील और सामाजिक संगठन के लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। नाराज लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक बेमेतरा को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्यवाही की मांग की है ।
Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक, हो सकता है बड़ा फैसला
(Bemetara) उनका कहना है कि देश के राष्ट्रपति के खिलाफ अमर्यादित भाषा का उपयोग अनुचित है और मर्यादा का उल्लंघन है। देश के महामहिम के खिलाफ सोशल मीडिया में एक नागरिक को टिप्पणी करना पूर्णता अनुचित है।
Hathras Case: आरोपियों ने लिखा एसपी के नाम चिट्ठी, बताया खुद को निर्दोष