Bemetara: चावल की ठगी….आरोपियों ने प्लान के तहत दिया था घटना को अंजाम…मगर नहीं मिली सफलता..अब जो हुआ…..

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। (Bemetara) जिले में ठगी के 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने शांतिराईस मिल कण्डरका से चावल को ट्रक में लोड किया था। मगर आरोपियों ने ट्रक को उसके गंत्वय तक ना पहुंचाकर बीच में धोखाधड़ी किया गया। जिसकी जानकारी राइस मिल मालिक बेरला थाने को दी। (Bemetara) मालिक की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया। इसके साथ ही मामले की जांच में जुट गई।

Crime: शादी का झांसा देकर करता रहा शारीरिक शोषण, जब हुई गर्भवती…तो शादी से किया इंकार…अब पहुंचा जेल के सलाखों के पीछे

(Bemetara) विवेचना के दौरान घटना में प्रयुक्त ट्रक वाहन क्रमांक-एमपी 09 एचजी 6114 के मालिक से संपर्क किया गया। जिस पर वाहन मालिक ने बताया कि घटना दिनांक को उसकी ट्रक इंदौर में ही था। छत्तीसगढ़ नहीं गया था। कुछ दिन पूर्व महाराष्ट्र से उसकी गाड़ी का कागजात चोरी हो जाना बताया। आरोपियों द्वारा फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपियों द्वारा ट्रांस्पोर्टर एवं मिलर को जिस नंबर से फोन किया था। उसका कॉल डेटा रिकार्ड का एनालिसिस किया गया।

Balod: यातायात ठप, सड़कों पर लगी गाड़ियों की लंबी कतार, आक्रोशित किसानों का हल्लाबोल

जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया। आरोपियों ने 2 ट्रक चावल की ठगी करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से 134 कट्टा चावल जप्त किया गया। जिसकी कीमत लाखों में आंकी गई है। घटना में प्रयुक्त दोनों नंबर प्लेटो को जप्त कर लिया गया है।

Exit mobile version