दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। जिले में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत जिला कांग्रेस कमेटी ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.
जिले के सिग्नल चौक पुराना बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन कर किया. केंद्र की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ व देश में लगातार बढ़ती महंगाई, जिसमे प्रमुख रूप से पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस में लगातार वृद्धि को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने धरना प्रदर्शन कर विरोध किया.साथ बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया.
वही इस दौरान स्थानीय विधायक आशीष छाबड़ा संयुक्त महामंत्री नाथूराम सेन सहित जिले भर से कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.