दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। जिला के थाना खम्हरिया पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बाइक चोरी के 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 बाइक जब्त किया है। जिसकी कीमत करीबन 1,30,000/- रूपये का आंकी गई है।
जानकारी के मुताबिक थाना थानखम्हरिया पुलिस को अपराध विवेचना आरोपी पतासाजी के दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक पुरानी इस्तेमाली मोटर सायकल को बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना पर बस स्टैण्ड जाकर सूचना तस्दीक किया जहा एक व्यक्ति रूपचंद साहू मोटर सायकल प्लेटिना CG,25 G-4463 रखा बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश रहे थे। जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर उक्त वाहन के संबंध में कोई कागजात नही होना तथा क्रिकेट ग्राउंड थानखम्हरिया से अपने साथी अवध ध्रुव के साथ मिलकर चोरी करना एवं सितम्बर माह 2021 में शराब भट्ठी थानखम्हरिया से भी बाईक चोरी करने के संबंध में बताया।
उपरोक्त दो आरोपियों रूपचंद साहू पिता आत्माराम साहू साकिन दर्री थाना थानखमहरिया जिला बेमेतरा।
- अवधराम ध्रुव पिता मनकु ध्रुव साकिन सिंगपुर चौकी खण्डसरा थाना व जिला बेमेतरा
उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से निम्न मोटर सायकल
उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना थानखम्हरिया धारा 379 एवं इस्तगासा 41(1+4) जाफौ., 379 भादवि. के तहत कार्यवाही की गई है।