गर्दन के कालेपन के चलते होना पड़ रहा शर्मिंदा, ये घरेलू तरीके झटपट दिलाएंगे छुटकारा

अक्सर कई लोगों के गर्दन पर कालापन नजर आता है. काफी कोशिश करने के बाद भी उन्हें इस कालेपन से छुटकारा नहीं मिलता है. दरअसल, भीषण गर्मी, बीमारी या फिर साफ सफाई की कमी के चलते गर्दन पर कालापन आ जाता है. इस कालेपन के चलते कई बार अन्य लोगों के सामने हमें शर्मिंदा भी होना पड़ता है. अब आपको सबके सामने शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा. हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे तरीके से जिसकी मदद से गर्दन के कालेपन से छुटकारा पा सकते हैं. एक चम्मच दही में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर एक पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को काली गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो दें. आप पाएंगे कि आपके गर्दन के कालेपन में कमी आ गई है.

आलू के स्लाइस को गहरी गर्दन पर रगड़ सकते हैं. इसमें मौजूद रस आपकी गर्दन की स्किन के रंग को निखार सकता है. गर्म मलाई को गहरी काली गर्दन पर मसाज करें. इससे त्वचा को नमी मिलेगी और रंगत भी निखरेगी. आप नींबू को भी अपने गर्दन पर रगड़कर उसके कालेपन से छुटकारा पा सकते हैं. इसमें मौजूद विटामिन सी आपके त्वचा को निखारने में मदद करेगा.

Exit mobile version