पर्यटन स्थल दुलदुला में 3 करोड़ से होगा सौंदर्यीकरण, सीएम साय ने दी सौगात

जशपुर। जशपुर जिले के दुलदुला में आयोजित जनसभा में सीएम विष्णुदेव साय ने 21 जून को 3 करोड़ 45 हजार रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसमें 22.36 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित ग्रामीण हाट बाजार शेड का लोकार्पण और 2 करोड़ 78 लाख 9 हजार रुपये की लागत से 10 अन्य कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने हेतु नगेराटुक्कू पर्यटन स्थल के सौंदर्यीकरण और डूमरडीह में कुम्हार समाज के लिए सांस्कृतिक मंडप निर्माण की घोषणा की। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के तहत मयूरचुंदी से दुलदुला तक बस सेवा शुरू करने और दुलदुला बस स्टैंड के निर्माण की स्वीकृति की जानकारी भी दी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री ने नागरिकों से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान करते हुए कहा कि यह भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है जिसे आज पूरा विश्व अपना रहा है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ‘मोदी की गारंटी’ को ज़मीन पर उतारने के लिए तेज़ी से काम कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवास, महतारी वंदन योजना से महिलाओं को आर्थिक सहायता, तेंदूपत्ता दर ₹5500 प्रति बोरा और अटल डिजिटल सुविधा केंद्र के माध्यम से गांवों में बैंकिंग सुविधाएँ दी जा रही हैं। कार्यक्रम में ज़िला और जनपद स्तर के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने विकास को गांव-गांव पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Exit mobile version