धान काटने खेत गए परिवार पर भालू ने किया हमला, नाबालिग गंभीर रुप से जख्मी

बिपत सारथी@पेंड्रा। जंगली भालू के हमले से 13 वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। 13 साल की सुनीता पाव अपने परिवार वालों के साथ धान काटने के लिए खेत गई हुई थी व धान काट रही थी। तभी धान की खेत में छुपे तीन भालू ने उस पर अचानक हमला कर दिया। आवाज सुनकर परिवार वालो ने भालुओं को खदेड़ा। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गई, इसके बाद गंभीर स्थिति में उसके परिवार वालों ने इसकी सूचना 108 को दी,इसके बाद उसे मरवाही सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया, किशोरी के चेहरे पर भालू के हमले से गंभीर चोटें आई हैं,जिस वजह से गंभीर स्थिति देखकर उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया।

Exit mobile version