शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के वन परिक्षेत्र उदयपुर अंतर्गत आने वाले केदमा सर्किल के ग्राम सितकलो रेड नदी पुल के समीप बिजली करंट से एक 10 वर्षीय भालू व एक बकरे की मौत हो गई है..दरअसल उदयपुर वन परिक्षेत्र के सितकलो रेड नदी पुल के बगल में स्थित 11केवी खंभे का इंसुलेटर भ्रष्ट हो गया.. जिससे पोल के अर्थ वायर में करंट आ गया था..करंट आने से आस पास के पूरे जमीन में फैल गया..
इस दौरान जंगल में विचरण कर रहे एक बकरा उसकी चपेट में आ गया और तेजी से जलने लगा..जिसे देख भालू भी मौके पर पहुंचा गया..लेकिन जमीन में करंट होने से भालू भी करेंट की चपेट में आने से मौके पर उसकी मौत हो गई..जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग के लोगों को दी गई..जिसके बाद वन विभाग द्वारा विधुत को सूचना पर बिजली सप्लाई को कुन्नी सब स्टेशन से बंद कराया गया..
वही भालू वह बकरे को पंचनामा पश्चात उदयपुर नर्सरी लाया गया..जहां पशु चिकित्सक के द्वारा पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई.. साथ ही करेंट की चपेट से अधजले बकरे को उसके मालिक के सुपुर्द किया गया है।