रायपुर। राजधानी रायपुर और आसपास के इलाकों में इन दिनों वायरल फीवर तेजी से फैल रहा है। सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। चिकित्सकों के अनुसार, मौसम में बदलाव और बारिश के बाद बढ़ी नमी से संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गई है। खासकर बच्चे, बुजुर्ग और पहले से बीमार लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं।
डॉ. आंबेडकर अस्पताल, जिला अस्पताल, हमर अस्पताल और विभिन्न निजी क्लीनिकों में सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में 30-40% तक बढ़ गई है। अधिकांश मरीज तेज बुखार, सिरदर्द, गले में खराश, बदन दर्द और खांसी-जुकाम की शिकायत लेकर आ रहे हैं।
सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बताया कि शुरुआती लक्षण दिखते ही इलाज शुरू करना जरूरी है। बुखार को नजरअंदाज करने से डेंगू, मलेरिया या टाइफाइड का खतरा बढ़ सकता है।
अस्पताल आंकड़ों के अनुसार, डॉ. आंबेडकर अस्पताल में सामान्य दिनों में 300 मरीज आते हैं, लेकिन अब यह संख्या 400-500 तक पहुंच गई है। जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या 100-150 से बढ़कर 200 से अधिक हो गई है, जबकि हमर अस्पताल और हमर क्लीनिक में भी इसी तरह की वृद्धि दर्ज की गई है।
बचाव के उपाय:
- साफ पानी पिएं और बार-बार हाथ धोएं।
- भीगने से बचें और संतुलित आहार लें।
- बासी या खुला खाना खाने से परहेज करें।
- भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें।
तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें यदि:
- तेज बुखार लगातार बना रहे।
- शरीर या आंखों में दर्द हो।
- सांस लेने में तकलीफ हो।
- त्वचा पर लाल चकत्ते आएं।
- उल्टी या दस्त की शिकायत हो।