रायपुर। (Bastar) बस्तर के सुकमा इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ चिंतागुफा के दुल्लेड़ इलाके में हुई है। (Bastar) मुठभेड़ स्थल से एक महिला नक्सली का शव बरामद हुआ है। मौक़े से भारी मात्रा में रायफल हथियार समेत भारी मात्रा मे नक्सल सामग्री बरामद हुआ है।
(Bastar) जानकारी के मुताबिक डीआरजी एसटीएफ व कोबरा के जवान सर्चिंग पर निकले थे. इस बीच जंगल में डीआरजी जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। जानकारी मिल रही है कि मुठभेड़ में 4 से 5 नक्सलियों के गाड़ी लगने का दावा किया जा रहा है।