बस्तर ओलंपिक शुरू, 688 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम: कबड्डी-बैडमिंटन जैसे खेलों में बढ़ी प्रतिस्पर्धा

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ हो गया है। इस आयोजन में कबड्डी, रस्साखींच, बैडमिंटन, दौड़ सहित पारंपरिक और आधुनिक खेलों में खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया। बस्तर विकासखंड के 8 जोन से कुल 688 खिलाड़ियों ने इस ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया है।

यह आयोजन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है। बस्तर ओलंपिक में 11 प्रकार की सामूहिक और एकल स्पर्धाएं रखी गई हैं, जिनमें सीनियर और जूनियर वर्ग के महिला व पुरुष खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।

सांसद महेश कश्यप ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर शुरू हुआ यह आयोजन बस्तर के युवाओं, विशेषकर अंदरूनी इलाकों के ग्रामीण खिलाड़ियों के लिए मंच प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभा को निखारना और युवाओं को सकारात्मक दिशा देना बस्तर ओलंपिक का मुख्य उद्देश्य है।

पिछले वर्ष पूरे बस्तर संभाग में लगभग 1.65 लाख खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जबकि इस वर्ष 3 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया है। इससे यह स्पष्ट है कि बस्तर ओलंपिक अब एक जनआंदोलन के रूप में उभर रहा है।

खेलों के दौरान खिलाड़ियों में उत्साह देखने लायक रहा। ग्रामीण दर्शक भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं। सांसद ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल खेल भावना को बढ़ावा देती हैं, बल्कि सामाजिक एकता और समरसता को भी मजबूत करती हैं। बस्तर ओलंपिक अब बस्तर की नई पहचान बनता जा रहा है।

Exit mobile version