बारिश से बेहाल बस्तर, NMDC का डैम टूटा, घरों में भरे पानी, सैलाब में बही गाड़ियां

शिवेंदु@दंतेवाड़ा। बस्तर के कई इलाके में भारी बारिश हो रही है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं NMDC का डैम टूट गया । जिसकी जद में कई मकान आ गए हैं। लोगों के घर में पानी घुस गया है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई गाड़ियां पानी के सैलाब के साथ बह गई। बताया जा रहा है कि बंगाली कैंप के ऊपर बना 11 केबी का ये बांध बना था, जो कि टूट गया।

https://khabar36.com/wp-content/uploads/2024/07/VID-20240721-WA0027.mp4
Exit mobile version