बस्तर: संभावनाओं की धरती, अब विकास की नई उड़ान की ओर

सब मिलकर लिखेंगे बस्तर की नई ईबारत: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज जगदलपुर में आयोजित “विकसित बस्तर की ओर” परिचर्चा में भाग लेते हुए कहा कि बस्तर अब नक्सलवाद की छाया से निकलकर आत्मनिर्भरता और समृद्धि की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि “हम सब मिलकर बस्तर के विकास की नई कहानी लिखेंगे।” मुख्यमंत्री ने कहा कि

बस्तर सिर्फ एक भौगोलिक क्षेत्र नहीं, बल्कि संभावनाओं की धरती है — जहाँ किसान, महिला समूह, युवा उद्यमी और जनजातीय समुदाय मिलकर एक नया इतिहास रचेंगे। 

 “नवा अंजोर” से होगा “विकसित छत्तीसगढ़ @2047” का सपना साकार

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि ‘नवा अंजोर’ विजन के तहत बस्तर से विकसित छत्तीसगढ़ @2047 की नींव रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि कृषि, पर्यटन, उद्योग और कौशल विकास के क्षेत्र में व्यापक रणनीति के साथ कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

कृषि और जैविक उत्पादों का होगा ब्रांडिंग और वैश्विक बाज़ार तक विस्तार

कौशल विकास से आत्मनिर्भर युवा

पर्यटन में दिखेगी बस्तर की नई छवि

उद्योग और खनिज संपदा से रोजगार

Exit mobile version