प्रयागराज। महाकुंभ में बसंत पंचमी के मौके पर भारी भीड़ होने की संभावना जताई गई है। ऐसे में बसंत पंचमी के मौके पर अखाड़ों के स्नान का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। इस टाइम टेबल में बताया गया है कि कौन सा अखाड़ा कितने बजे स्नान करेगा और कितने बजे वापस आ जाएगा।
29 जनवरी को महाकुंभ के दौरान संगम क्षेत्र में भगदड़ मचने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी और 60 अन्य लोग घायल हो गए थे। जिसके बाद यूपी सरकार ने सुरक्षा संबंधी कई सख्त फैसले लिए थे और कई नियमों में बदलाव किया था। हालांकि कुंभ में हुई भगदड़ की घटना राष्ट्रीय पटल पर चर्चा का विषय रही थी