बार में लगी आग, कम से कम 13 लोगों की मौत

नई दिल्ली। रूस के शहर कोस्त्रोमा में स्थित एक बार में आग लगने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है.क्लब में मौजूद लोगों की संख्या की फिलहाल आधिकारिक जानकारी नहीं आई है लेकिन अब तक 250 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

रूसी मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि ये आग तब लगी जब नशे में धुत एक ग्राहक ने डांस फ्लोर पर फ्लेयर गन चला दी.कथित तौर पर ये आग फैलते हुए सीलिंग यानी छत पर लगी लाइट्स के कुछ हिस्सों में लग गई, जिससे कमरे में तेज़ी से धुआं भर गया. इसे बुझाने में कई घंटे लग गए.पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ़्तार किया है.

क्लब की देखरेख करने वाली कंपनी के निदेशक को भी गिरफ़्तार किया गया है. कंपनी के निदेशक एक स्थानीय राजनीतिज्ञ हैं.इससे पहले साल 2009 में भी रूस के पर्न शहर के एक नाइटक्लब में कम से कम 159 लोगों की मौत हो गई थी.

Exit mobile version