नई दिल्ली। डीजीसीए देश में निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों का निलंबन 28 फरवरी तक बढ़ा दियाहै। भारत में अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें 23 मार्च, 2020 से निलंबित हैं।
हालांकि उनके साथ गठित एयर बबल व्यवस्था के तहत जुलाई 2020 से भारत और लगभग 40 देशों के बीच विशेष यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं।
बुधवार को एक परिपत्र में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि सक्षम प्राधिकारी ने 28 फरवरी, 2022 को 2359 बजे IST तक भारत से / के लिए अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं के निलंबन का विस्तार करने का निर्णय लिया है।”
यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो संचालन और डीजीसीए द्वारा विशेष रूप से अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगा। एयर बबल व्यवस्था के तहत प्रभावित नहीं होगी ।