कानफोडू DJ पर बैन….डिप्टी CM विजय शर्मा का सामने आया बयान….जानिए उन्होंने क्या कहा

रायपुर। हाईकोर्ट ने कानफोडू डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया है। इस आदेश के बाद से डीजे संचालकों में खलबली मची हुई है। डीजे बजाने की अनुमति को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टर के पास लगातार आवेदन आ रहे हैं, लेकिन अनुमति नहीं मिलने से खलबली मची हुई है। पिछले सप्ताह से जारी बवाल के बीच अब उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस पर बयान दिया है।

मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि डीजे व धुमाल संचालकों से भी मेरी बातचीत हुई है, उनसे भी मैंने कहा था, आपको नहीं बजाना है। हाई कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन अनुरूप नियंत्रण ढंग से जितना तीव्रता का आम ध्वनि प्रसारित कर सके। उन सारे नियमों और मापदंडों को ध्यान में रखकर करें। नहीं तो कार्रवाई होना तय है।

शहर की परंपरा अनुसार आज रात यानी 17 सितंबर को हवन के बाद गणेश विसर्जन झांकी निकाली जाएगी। समितियों ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। शहर में तकरीबन 35 झांकियां निकलेगी। हालांकि डीजे साउंड पर नियंत्रण को लेकर समितियों में थोड़ी नाराजगी देखी जा रही है, लेकिन बैठक में समितियों ने कोर्ट के आदेश का पालन करने का आश्वासन देते हुए, पूरे उत्साह और उमंग के साथ विसर्जन झांकी निकालने की सहमति जताई है।

Exit mobile version