Balrampur: कोयला तस्करी करते हुए पिकअप सहित आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

आनंद मिश्रा@बलरामपुर। जिले के थाना राजपुर की गश्ती पुलिस टीम पेट्रोलिंग गश्त पर निकली थी। मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नरसिंहपुर की ओर से एक पिकअप में अवैध कोयला लेकर कोयला तस्कर गुजरने वाले हैं की सूचना पर ग्राम परसागुड़ी में सिविल गवाहान को साथ लेकर परसागुड़ी चौक पर पतासाजी की जा रही रही थी। लगभग 12.30 एवं 01:00 बजे के मध्य एक पिकअप वाहन नरसिंहपुर की ओर से आती दिखी, जिसे पुलिस द्वारा रोकने का भरसक प्रयास किया गया, मगर पिकअप चालक पुलिस वालों के सामने काफी लापरवाही से पिकअप को लकर भाग निकला, जिस पर •पुलिस द्वारा उक्त पिकअप का पीछा किया गया, जो पिकअप चालक काफी तेजी से पिकअप लेकर भाग रहा था, पुलिस के वाहन को भी ठोकर मारने का प्रयास किया, जिस पर बरियों चौकी से पुलिस वालों से घेराबंदी कराये जाने पर बड़ी मुशकिल से पिकअप को ग्राम चरगढ़ में आई.टी.आई. भवन के पास पकड़ा गया। पिकअप पर नंबर नहीं लिखा था एवं पिकअप में 02 लोग बैठे थे, जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम सचिन यादव, राजकुमार यादव उम्र 22 वर्ष, विकास यादव, रामआशीष यादव उम्र 24 वर्ष नरसिंहपुर (यादवपारा) थाना राजपुर का होना बताये, दोनों को पृथक पृथक नोटिस देकर बिना नंबर की पिकअप वाहन में लोड़ लगभग 02 टन कोयला के संबंध में दस्तावेजों की मांग की गई, जो लेख में कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर सके। चोरी का कोयला होने के पूर्ण अंदेशे पर आरोपियों को कोयला लोड पिकअप के थाना लाया गया। मामला कोयला चोरी का होने से सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देकर अवगत कराया। गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया।

Exit mobile version