रामानुजगंज।(Balrampur) बीते सोमवार की रात दर्दनाक हादसे में एक महिला समेत 2 बच्चों की मौत हो गई। घटना चलगली थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम खैरा ढोडी नाले में हुई है।
ग्राम पथरी निवासी राजेश नायक व मृतक पत्नी सहित दो मासुम बच्चों 5 साल के बेटे और 8 साल कि बेटी को लेकर अपने ससुराल रक्षाबंधन पर राखी बांधने आए थे. 23 अगस्त को रात में परिवार सहित बाईक में सवार होकर साढ़े नौ बजे घर जा रहे थे. रास्ते मे स्थित ग्राम चन्दौरा खैरा ढोढ़ी नाला बाईक मे सवार होकर पार कर रहे थे. उसी दौरान पहाड़ के ऊपर की ओर से अचानक नाले मे बाढ़ आ गया. (Balrampur) परिवार सहित चारो अचानक आए हुए बाढ़ मे बह गये. इस हादसे में जिंदा बचे इस परिवार के एकमात्र सदस्य राजेश नायक ने तैरकर अपनी जान तो बचा लिया,. मगर पत्नी, 2 मासूम बच्चों कि मौत हो गई.
(Balrampur) ग्रामीणों ने इसकी सूचना चलगली पुलिस को दी। जिसके बाद थाना प्रभारी और टीम मौके पर पहुंचकर सविता नायक और उसकी बेटी काजल नायक का शव रात में बरामद कर लिया गया था, पर 5 वर्षीय सन्नी नायक का शव आज सुबह झाड़ी में फसे शव को बरामद कर लिया हैं. इस अत्यंत हृदय विदारक घटना से पुरे इलाके में मातम दुःख का वातावरण निर्मित हो गया है।पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।