आनंद कुमार@बलरामपुर। (Balrampur) जिले में 31 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। इसके लिए कलेक्टर श्याम धावड़े ने आदेश भी जारी किया है। आदेश के मुताबिक शादी समारोह में 10 से अधिक व्यक्ति प्रतिबंधित है। साथ ही शादी में डीजे, बैंड बाजा बजाना भी प्रतिबंधित है।
(Balrampur) बीती दरम्यानी रात्रि राजपुर पुलिसकर्मी शासकीय वाहन से गस्त पर निकले थे। मुखबिर से सूचना मिली की राजपुर के नवकी गांव में शादी समारोह में डीजे साउंड बजाया जा रहा है। (Balrampur) पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर डीजे साउंड बंद कराने की समझाइश दे रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर डंडे से हमला कर दिया। हमले में एक आरक्षक के सिर में गंभीर चोट लगी।पुलिसकर्मियों ने आरक्षक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर उपचार कराया। आरक्षक के सिर में 5 टांके लगे है। मामले में पुलिस ने 3 महिलाएं सहित 16 आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायालय से जेल भेज दिया गया।
गस्त पर निकले थे पुलिसकर्मी
थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया बीती दरम्यानी रात्रि प्रधान आरक्षक देवकुमार कुजुर, आरक्षक परमेश्वर दुबे व नगर सैनिक सुशील यादव शासकीय वाहन से गस्त पर निकले थे। रात्रि करीब साढ़े तीन बजे गस्त पाटी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम नवकी में सरजु नगेसिया के घर पर उसकी लड़की की शादी हो रही है। शादी समारोह में डीजे साउंड सिस्टम बजाया जा रहा है। सूचना उपरांत मौके पर पुलिसकर्मी पहुँचकर डीजे साउंड सिस्टम बंद करने की समझाइश दे रहे थे इसी बीच गोविंद नगेसिया के साथ अन्य 16 लोगों ने पुलिसकर्मियों पर डंडे से हमला कर दिया। हमले में आरक्षक परमेश्वर दुबे के सिर में गम्भीर चोट लगी साथ में प्रधान आरक्षक देवकुमार कुजुर व नगर सैनिक सुशील यादव मौके से भग कर अपनी जान बचाई। पुलिसकर्मियों ने रात्रि में ही आरक्षक परमेश्वर दुबे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया सिर में 5 टांके लगे है। पुलिस ने आरोपी गोविंद नगेसिया व अन्य के विरुद्ध धारा 147, 186, 189, 294, 506, 332, 269, 353, 270, 188, 336, 307 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले 3 महिलाएं सहित 16 आरोपियों का नाम !
ग्राम नवकी निवासी 27 साल गोविंद नगेसिया, 24 साल शिवराम , 28 साल करण कुमार, 18 साल शिनोत,18 साल रामजन्म, 18 प्रदीप नगेसिया, 22 पप्पू नगेसिया, 30 साल हुक्म नगेसिया, 21 साल आत्मा राम, ग्राम पस्ता निवासी 50 साल श्रीराम, ग्राम सरगवां पस्ता निवासी 20 साल देवेंद्र,ग्राम खटवाबरदर पस्ता निवासी 48 साल कृष्णा, ग्राम कंडा पस्ता निवासी 40 साल रोपण, तीन महिलाएं में ग्राम नवकी निवासी 45 साल भेंदो, 49 साल मुन्नी व ग्राम पाढ़ी पस्ता निवासी 64 साल रमकलिया।