Balrampur: धूं-धूं कर जला पेट्रोल टैकर, यूपी से उड़ीसा की ओर जा रहा था, ड्राइवर घायल, एसडीएम और एसडीओपी मौके पर मौजूद
Khabar36 Media
Balrampur
आनन्द मिश्रा@बलरामपुर। रामानुजगंज जिले के नगर पंचायत एवं चौकी वाड्रफनगर के क्षेत्र अंतर्गत खरहरा पुलिया पर मोड़ पर पेट्रोल से भरा ट्रैकर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके बाद उसमें आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि पूरा ट्रैकर जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि पेट्रोल ट्रैकर यूपी से उड़ीसा की ओर जा रहा था।
इस घटना में ड्राइवर घायल हो गया है। मौके पर वाड्रफनगर एसडीएम विशाल महराणा ,एसडीओपी अनील विश्वकर्मा ,टी आई राजकुमार लहरें मौजूद है। लोगो एव वाहनों का तांता लगा है। आज दोपहर 2: 3O बजे की घटना है।