ट्रैक्टर में पैरा के आड़ में 19 नग इमारती लकड़ी की तस्करी, वन विभाग ने पकड़ा

आनंद मिश्रा@बलरामपुर। रामानुजगंज जिले के वन परीक्षेत्र वाड्रफनगर अंतर्गत ग्राम सुरहर से मंगरमाड़ ग्राम रघुनाथ नगर के पास ट्रैक्टर में पैरा लोड कर ले जाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पैरा के आड़ में 19 नग साल का इमारती लकड़ी की तस्करी की जा रही थी। परीक्षेत्रा अधिकारी वाड्रफनगर को सूचना दिया गया। सूचना उपरांत कार्यवाही करने का आदेश देते हुए वाड्रफनगर के वन स्टाप सहित पिछा करते हुऐ करमडीहा सर्किल के ग्राम स्याही मेन रोड पर पैरा लोड ट्रैक्टर पकड़ा गया।

वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा पंचनामा बनाकर ट्रैक्टर क्रमांक CG 30B1922 सहित कि 19 नग साल ( सरई ) चौखट वन अधिनियम के तहत जप्त किया गया। कार्यवाही में सुरेश यादव वनपाल परिक्षेत्र सहायक करमडीहा रूपप्रसाद वनरक्षक परिसर मेढ़ारी गंगाराम वन रक्षक वीरेंद्र नगर सुनीता सिंह आयाम करमडीहा के द्वारा कार्यवाही की गई हैं। ट्रैक्टर आदित्य मरावी सुरहर का बताया जा रहा हैं

Exit mobile version