बलौदाबाजार हिंसा मामला : भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड आज खत्म….कोर्ट में किए जा सकते हैं पेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड मंगलवार को खत्म हो जाएगी। जिसके बाद देवेंद्र यादव को बलौदा बाजार कोर्ट में पेश किया जा सकता है। इससे पहले 20 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनकी पेशी हुई थी।

बता दें कि विधायक देवेंद्र यादव को 17 अगस्त को भिलाई से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने 20 अगस्त तक रिमांड पर भेजा दिया था। ऐसे में संभावना है कि, विधायक को बलौदाबाजार में जज के सामने पेश किया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी निर्णय नहीं हुआ है। पुलिस प्रशासन को 90 दिन के भीतर ही चालान पेश करना है। विधायक देवेन्द्र यादव को बलौदाबाजार में हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version