बलौदाबाजार पुलिस ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को किया गिरफ्तार, भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती
Khabar36 Media
भिलाई। बलौदाबाजार पुलिस ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस सुबह से उनके भिलाई स्थित निवास पहुँची और उस दौरान विधायक घर के अंदर मौजूद थे। पुलिस के आने की सूचना पर विधायक के घर के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ जुट गई थी। वही। गिरफ्तारी के बाद पुलिस और उनके समर्थकों के बीच झूमाझटकी भी देखने को मिली। और जमाकर नारेबाजी भी की। भारी भीड़ को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई हैं।
बता दे कि बलौदाबाजार आगजनी मामले में विधायक को नोटिस भी जारी किया गया था। इसके बाद एक और नोटिस जारी किया था।