पीएम आवास निर्माण में बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ में अव्वल

रायपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) के प्रभावी क्रियान्वयन में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले ने एक नई मिसाल कायम की है।

ग्रामीण बेघर परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत वर्ष 2025-26 के लक्ष्यों को प्राप्त करने में जिला पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम स्थान पर रहा है।

कलेक्टर के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ के नेतृत्व में जिले ने न केवल आवासों की स्वीकृति में तेजी दिखाई, बल्कि निर्माण कार्य को भी समयबद्ध ढंग से धरातल पर उतारकर रिकॉर्ड बनाया है।

वर्ष 2025-26 में कुल 26,843 आवास स्वीकृत किए गए, जिनमें से 24,313 हितग्राहियों को पहली किश्त जारी की जा चुकी है। वहीं 20,480 आवासों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है और 15,120 आवास प्लिंथ स्तर तक पूर्ण कर लिए गए हैं, जो राज्य में सर्वाधिक है।

अब तक 26,439 आवासों का एफटीओ किया जा चुका है, जबकि 139 आवास पूर्ण हो चुके हैं। पीएम जनमन योजना के अंतर्गत भी जिले ने प्राथमिकता से कार्य करते हुए 25 पात्र हितग्राहियों के आवास शत-प्रतिशत पूर्ण कराए हैं।

जल संरक्षण के क्षेत्र में भी जिले ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पूर्ण आवासों में 15,260 रेनवाटर हार्वेस्टिंग संरचनाओं का निर्माण कराया गया है, जिससे जिले को जल संचयन में देश में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिले के हजारों परिवारों का पक्के मकान का सपना साकार हुआ है। यह उपलब्धि ग्रामीण विकास, सुशासन और रोजगार सृजन की दिशा में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Exit mobile version